जालौन : मामूली विवाद के बाद 80 वर्षीय वृद्ध की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जालौन : कैलिया थाना क्षेत्र में हुए मामूली विवाद के बाद एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। आरोप है कि बिजली की कटिया डालने को लेकर पड़ोसियों द्वारा वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मामला कैलिया थाना क्षेत्र के चटसारी गांव का है, जहाँ निवासी बालमुकुंद सिंह कौरव 80 पुत्र स्व. जगदीश की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गाँव के ही पड़ोसी तुलसीराम और उसका बेटा छत्रपाल ने मिलकर वृद्ध पर बेरहमी से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक के बेटे समर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार की शाम परिवार के लोग घर पर थे। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले तुलसीराम और उसका बेटा छत्रपाल घर के सामने बिजली के तारों को हिला रहे थे। तार हिलने से घर की लाइट बार-बार आ-जा रही थी। इसी पर मृतक बालमुकुंद सिंह ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। लेकिन बात बढ़ने पर दोनों बाप-बेटे ने गुस्से में आकर बालमुकुंद सिंह पर हमला कर दिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

समर सिंह ने बताया कि शोर सुनकर जब वह ऊपर छत पर पहुँचे तो उनके पिता बेहोश पड़े थे, जबकि आरोपी बाप-बेटा वहाँ से भागते नज़र आए। परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना कैलिया थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर हालत में घायल बालमुकुंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में कैलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक अवनीश पटेल ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजी गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें