
जालौन में 6 वर्षीय मासूम संग दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां पड़ोसी युवक ने ही मासूम को हवस का शिकार बना डाला। करीब एक माह पूर्व हुई इस वारदात के बाद मासूम बीमार रहने लगी। इसके बाद उसने परिजनों को आपबीती बताई तो उनके होश उड़ गए। परिजनों मामले की पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया है।
मामला कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां पर एक छह वर्षीय मासूम संग गांव के ही 30 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया है कि एक माह पूर्व मासूम युवक के घर खेलने जाती थी इसी दौरान उसने मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दे डाला। इसके बाद से ही मासूम बीमार रहने लगी और उसको पेट में दर्द की भी शिकायत थी। जिसको लेकर मासूम के परिजन काफी परेशान रहते थे।
बीती रात परिजनों ने मासूम से बातचीत की तो उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की घटना बयां कर दी। इसके बाद परिजन भी सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस मामले को लेकर कोच सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि गांव के ही 30 वर्षीय युवक ने बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया है और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।