Jalaun : दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 5 लोग हुए घायल

Jalaun : बीती रात ग्राम देवगांव पीपरी के मध्य एक सड़क हादसे में दो बाइकें के आपस में टकरा गई जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राह वीरों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन शनिवार की देर रात कैलिया थाना क्षेत्र के देवगांव पीपरी ग्राम के मध्य दो बाइकें आमने-सामने टकरा गई जिसमें मलखान पुत्र अर्जुन उम्र करीब 70 वर्ष हर चरण पुत्र रामदयाल उम्र करीब 65 वर्ष निवासी गण ग्राम किशनपुरा किंजल पुत्री चरण सिंह उम्र करीब 18 वर्ष सुधीर खरे पुत्र धुन्नी उम्र करीब 35 वर्ष और मोहित पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम कैलिया गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने घायल अवस्था मे पड़े देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आयी जहाँ पर डॉक्टरों ने दो लोगों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया वहीं शेष तीन घायलों का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें