
जालौन। रविवार को दोपहर 12 बजे राजघाट बांध से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का बुलेटिन सहायक अभियंता राजघाट बांध द्वारा जारी किया गया। पानी छोड़े जाने से बेतवा नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी कालपी अतुल कुमार ने बताया कि फिलहाल बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर बाढ़ चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह निगरानी रखे हुए है। संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।