जालौन: 26 वर्षीय युवक ने जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या

जालौन : कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय झल्लू पुत्र रामबाबू ने सिरसा कलार क्षेत्र के खड़गुई के जंगल में एक पेड़ से अंगौछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

दोपहर में चरवाहे जब जंगल में गए तो उन्होंने गांव में सूचना दी। पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। नियामतपुर चौकी प्रभारी शिवम सिंह ने बताया कि खड़गुई गांव में युवक की ननिहाल थी और वह अक्सर वहां आता-जाता रहता था। सर्दियों में भी उसने नाटक करके खुद अपने हाथ-पैर बांध लिए थे और शोर मचाया था कि बदमाश उसे बांधकर चले गए।

बताया गया कि वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिसकी शादी नहीं हुई थी। युवक के माता-पिता को सूचना दे दी गई है। सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल