जालौन : निजी अस्पताल में इलाज के बाद 11 वर्षीय मासूम की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। आरोप है कि मासूम के परिजन उसे इलाज के लिए कोंच के निजी वात्सल्य क्लीनिक पर ले गए थे। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका गलत इलाज कर घर भेज दिया गया।

रात में हालत बिगड़ने पर जब वह उसे वापस अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद मासूम की मौत हो गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की पड़ताल शुरू की है।

बता दें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला गांधी नगर निवासी 11 वर्षीय विवेक पुत्र रामू प्रजापति को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत थी। सोमवार को उसके परिजन कस्बे के ही वात्सल्य क्लीनिक ले गए। जहां डॉक्टर उपेंद्र निरंजन ने उसका इलाज किया।

इसके बाद रात में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। सुबह तड़के विवेक के मुंह से झाग निकलने लगा। जिससे घबराए परिजन उसे इलाज के लिए फिर से उसी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर और क्लीनिक कर्मियों ने उसे भर्ती नहीं किया। किसी दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह देते रहे। जिसके बाद वह उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कद दिया।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक उपेंद्र निरंजन द्वारा उसे ग़लत इंजेक्शन व दवाएं दीं गईं जिससे उसकी मौत हुई है। मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम कोंच व पुलिस को तहरीर सौंपी है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत