Jalaun : बिना हेलमेट मिले 106 वाहन चालक, परिवहन विभाग ने काटे चालान

Jalaun : नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत बुधवार को परिवहन विभाग ने उरई और कालपी में बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों पर बड़ी कार्रवाई की। कुल 106 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 1 से 30 सितम्बर तक अभियान चलाया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों को बोर्ड लगाने और बिना हेलमेट आने वालों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने बताया कि आज उरई व कालपी में 48 वाहन चालकों का चालान किया गया। वहीं वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार की टीम ने 58 चालकों के चालान काटे। अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और लोगों को हेलमेट पहनने की आदत डालना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें