
पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जालंधर नगर निगम ने कुल 1196 पदों पर भर्ती निकाली है। सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि (IAS) ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें गार्डन बेलदार, सफाई सेवक, सीवरमैन, रोड बेलदार और फिटर कुली शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को मासिक 18 हजार रुपये वेतन मिलेगा।
पदों का विवरण
- गार्डन बेलदार: 406 पद
- सफाई सेवक: 440 पद
- सीवरमैन: 165 पद
- रोड बेलदार: 160 पद
- फिटर कुली: 25 पद
आवेदन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 10 जनवरी 2026 से नगर निगम जालंधर की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म 15 जनवरी 2026 से नगर निगम द्वारा निर्धारित केंद्रों पर जमा कराए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2026, शाम 5 बजे है।
आरक्षण और चयन प्रक्रिया
यह भर्ती पंजाब सरकार के आरक्षण नियमों (रोस्टर सिस्टम) के अनुसार की जाएगी। चयन समिति का निर्णय अंतिम माना जाएगा। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार का शुद्धिपत्र या अपडेट केवल नगर निगम जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
पारदर्शी भर्ती का दावा
मेयर वनीत धीर ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है। सरकार ने लगभग एक महीने पहले इन पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया था और अब इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी भेदभाव के रोजगार मिल सके।
यह भर्ती जालंधर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर साबित होगी।















