
जालंधर में रविवार सुबह करीब चार बजे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले के आरोपी हार्दिक कंबोज को पुलिस ने यमुनानगर से गिरफ्तार किया और मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई। इस हमले के लिए हार्दिक को 25 हजार रुपये दिए गए थे।
पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी हार्दिक कंबोज ने इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के निर्देश पर उसने यह हमला किया था। शहजाद भट्टी, जो एक पाकिस्तानी डॉन है, पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय है।
आरोपी हार्दिक के परिवार का खेती-बाड़ी से संबंध है और उसकी उम्र करीब 21 साल है। सोमवार को उसे यमुनानगर के पास से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के दौरान उसने ग्रेनेड फेंकने की बात मानी। मंगलवार सुबह जब पुलिस आरोपी से हथियारों की बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही थी, तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के साथी की तलाश भी की जा रही है, जिनके पास और हथियार हो सकते हैं। इसके अलावा, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इस हमले के बाद होशियारपुर के एनआरआई सिमरन सिकंद को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी, जिसमें उसने सिमरन के घर पर ग्रेनेड फेंकने की चेतावनी दी थी।
पुलिस इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारी होने की संभावना है।