जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चंडीगढ़ से लाई गई 100 कार्टन अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी

मामला जालंधर का है जहां पुलिस कमिश्नरेट के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चंडीगढ़ से लाई गई 100 कार्टन अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जिसमें ‘लंदन प्राइड’ के 95 कार्टन और ‘इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की’ के 5 कार्टन शामिल थे, जो केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए उपयुक्त थे।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर गश्त कर रही पुलिस पार्टी ने यह कार्रवाई की और थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। 

छापेमारी के दौरान 100 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई, जिसमें ‘लंदन प्राइड’ के 95 कार्टन और ‘इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की’ के 5 कार्टन शामिल थे, जो केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए उपयुक्त थे। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू न्यू गौतम नगर और जालंधर का रहने वाला है। जसबीर सिंह आनंद अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव में बांटने के लिए आई थी जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह बड़ी सफलता अवैध शराब तस्करी को रोकने के सक्रिय प्रयासों को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई