
सीतापुर : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सीतापुर की सिधौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित मुजफ्फरपुर रजबहा का अचानक निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। मंत्री सिंह ने नहर की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और तुरंत ही स्थानीय किसानों से सीधी बातचीत की, ताकि उन्हें जमीन पर हो रहे काम की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।
अधिकारियों को सख्त निर्देश, सिल्ट सफाई में न हो लापरवाही
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जनपद में हाल ही में हुई सिल्ट सफाई (गाद हटाने) के काम की गहन जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि नहरों और रजबहा में सफाई का काम मानकों के अनुरूप हुआ है या नहीं, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
उन्होंने मुख्य अभियंता एचएन सिंह, अधीक्षण अभियंता नीलेश कुमार जैन और अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे जल वितरण व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो सके। मंत्री का यह दौरा दर्शाता है कि वह किसानों से जुड़े मुद्दों पर कितने गंभीर हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया













