नून नदी को मिलेगा नया जीवन, जालौन में जल शक्ति मंत्री नदी के पुनरुद्धार के लिए आज करेंगे श्रमदान

जालौन। विलुप्त हो रही नून नदी को फिर से नया जीवन देने के लिए जल शक्ति मंत्री रविवार को ग्राम अंडा के पास श्रमदान कार्य का शुभारंभ करेंगे। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी अपना योगदान इस कार्य में देंगे। इसके लिए तैयारी पहले ही की जा चुकी है।

बता दें कि जिले में स्थित नून नदी को संवारने की कार्ययोजना जिला प्रशासन ने पहले ही तैयार कर ली थी। अब इसको वास्तविक रूप दिया जा रहा है। रविवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पुनरुद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस कार्य में ग्रामीण भी श्रमदान करेंगे। नून नदी की खुदाई और सफाई का कार्य किया जाएगा ताकि इसमें हमेशा पानी बना रहे। इस नदी के पुनरुद्धार का लाभ कई गांवों के किसानों को मिलेगा। किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहेगा। नदी में सदैव जल धारा बहती रहे इसके लिए पूरी कार्ययोजना बन चुकी है। जिसका शुभारंभ रविवार को होने जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल शक्ति मंत्री अंडा गांव के पास पुनरुद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं। इस कार्य को लगातार जारी रखा जाएगा जब तक कि नदी को नवजीवन न मिल जाए।

वहीं, डीएम राजेश कुमार पांडे व एसपी दुर्गेश कुमार ने श्रमदान स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत ग्राम सतोह से निकली नून नदी पर श्रमदान जन सहयोग के माध्यम से किया जाएगा। श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को जल शक्ति मंत्री के द्वारा की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर