पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को जल निगम जल्द ठीक कराए: सीडीओ

झांसी : पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को मानकों के अनुसार और पूर्ण गुणवत्ता के साथ री-स्टोर किया जाए, ताकि आवागमन में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ जुनैद अहमद ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर जल निगम द्वारा शीघ्र कराई जाए। यह निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में दिए।

सीडीओ ने कहा कि योजना का मूल उद्देश्य है कि सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल मिले और कोई भी व्यक्ति इसकी सुविधा से वंचित न रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन 10 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने 7 पाइप पेयजल योजनाओं की जानकारी ली और शेष 3 योजनाओं के अंतर्गत प्रभावित गांवों में जल्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व बैठक में इमलौटा, टेहरका और बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन एजेंसी ने 600 श्रमिकों के सापेक्ष केवल 400 श्रमिक ही तैनात किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इसी गति से कार्य हुआ, तो योजनाओं को पूरा होने में वर्ष लग जाएंगे। सीडीओ ने सितंबर माह तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि प्रभावित गांवों में पेयजल संकट से राहत मिल सके।

सीडीओ जुनैद अहमद ने निर्देशित किया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जिन सड़कों को खोदा गया है, उन्हें शीघ्र ही मानक व गुणवत्ता के अनुसार ठीक किया जाए। साथ ही भविष्य में जब भी पाइपलाइन बिछाई जाए, उसकी जानकारी संबंधित अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को समय से अवश्य दी जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने पारीछा बांध, बढ़वार झील, माताटीला बांध, सपरार बांध, एरच बांध, लहचुरा बांध एवं पहाड़ी बांध में आरक्षित जल की उपलब्धता की जानकारी भी ली। इसके अतिरिक्त, विभिन्न योजनाओं में प्रतिदिन उपलब्ध जल की स्थिति की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रंजीत गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय मुकेश पाल, एई लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, सहायक अभियंता जल निगम नितेश प्रताप सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें