सुलतानपुर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर लगाम लगाने में जयसिंहपुर पुलिस नाकाम

दूकान में जांच करती पुलिस 

सेमरी बाजारसुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी के अंतर्गत पुलिस की निष्क्रियता के चलते बीते तीन दिनों से ताबड़तोड़ चोरियों का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में हो रही प्रतिदिन एक के बाद एक चोरियों से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जिससे लोगों की नीद हराम हो गई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते चौक चौराहों से लेकर गांवो तक चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं है। रविवार की रात चोरों ने स्थानीय सेमरी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के बाजार में स्थित एक बीज भंडार की दुकान के पीछे सेंध लगाकर हजारों रुपए के सामान व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र से गुजरे टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक बगल सेमरी बिरमलपुर मार्ग पर की है। जहां हरिहरपुर गांव निवासी आलोक सिंह पुत्र रणविजय सिंह की राजमार्ग से सेमरी बिरमलपुर मार्ग पर बीज भंडार की दुकान है। बीते रविवार की रात चोरों ने बीज भंडार की दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दिवाल को काटकर अंदर गल्ले में रखी गई 5000 रुपए की नकदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रतिदिन की तरह सोमवार को आलोक जब दुकान पर पहुंचे तो नदारद नकदी देखकर दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की व पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी के अंतर्गत विगत दो माह के भीतर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है और पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बता दे कि सेमरी बिरमलपुर मार्ग पर किल्हापुर गांव के मोड के पास से मात्र 100 मीटर के भीतर ही दो महीनो में पांच चोरियां लगातार हुई हैं। जिसमे शैलकुमारी पत्नी स्व विश्वनाथ दुबे के घर पर चोरों ने सामान सहित गहने चुरा लिए थे। किल्हापुर मोड पर रुहुल्ला पुत्र फैजुल्ला के किराना दुकान पर नकब लगाकर हजारों को चोरी की थी। अर्जुन पाण्डेय पुत्र मातादीन पाण्डेय के घर पर और राम भवन दुबे पुत्र राजाराम दुबे के पान की गिम्मटी पर चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया था। जिसका खुलासा तो दूर पुलिस अब तक सुराग तक नही लगा सकी है। इस बाबत सेमरी चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार राय ने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi