
जैसलमेर : देश की राजधानी नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद से भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सीमावर्ती जिले जैसलमेर में हाई अलर्ट है। सुरक्षा एजेंसियां पूर्णरूप से सतर्क हो गई हैं। जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर शहर की मुख्य सड़कों तक पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा घेरा कस दिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार बीती देर रात से ही जिलेभर में व्यापक नाकाबंदी शुरू कर दी गई है। शहर के प्रवेश द्वारों, हाईवे चौराहों, पोकरण- जैसलमेर मार्ग, सीमा से लगते रास्तों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलिस टीमें लगातार वाहनों की जांच कर रही हैं। हर गुजरते व खड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।
गौरतलब है कि स्वर्णनगरी जैसलमेर में इन दिनों पर्यटन सीज़न परवान पर है। प्रति दिन हजारों की तादात में सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं। बढ़ती पर्यटक भीड़ के बीच किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध और सख्त कर दिए हैं।जैसलमेर शहर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के सामान की जांच और आईडी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है।
शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि सीमान्त क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई है। होटलों, धर्मशालाओं, रेन बसेरों, मुसाफिरखानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की लगातार तलाशी ली जा रही है तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले में आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सख्त निगरानी की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।










