जयपुर के वेल्टविजन संस्थापक हितेश कुमार साहू को अभिनेता शक्ति कपूर ने दिया “ग्लोबल करियर एक्सीलेंस अवॉर्ड”

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे वेल्टविजन (Weltvision) के संस्थापक हितेश कुमार साहू को नर्सिंग सेक्टर में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “ग्लोबल करियर एक्सीलेंस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता शक्ति कपूर द्वारा प्रदान किया गया। यह भव्य अवॉर्ड समारोह 16 नवंबर 2025 को मैरीयट होटल, जयपुर में आयोजित हुआ, जिसका आयोजन Planet Buz Media & Events कंपनी द्वारा किया गया था।

अलवर जिले के बहादुरपुर गांव के निवासी हितेश कुमार साहू ने सीमित संसाधनों से शुरुआत कर आज नर्सिंग प्रोफेशनल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर के नए द्वार खोले हैं। वर्तमान में जयपुर स्थित उनकी कंपनी वेल्टविजन भारत के नर्सिंग प्रोफेशनल्स को विदेशों में बेहतर रोजगार, आकर्षक पैकेज और सही मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।

हितेश कुमार साहू ने अपनी नर्सिंग में ग्रेजुएशन महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद बेहतर करियर की तलाश में वे दुबई गए, जहां उन्हें लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी भी मिली। हालांकि, वहां कार्य करते हुए उन्हें यह महसूस हुआ कि यह नौकरी उनके उद्देश्य और रुचि के अनुरूप नहीं है। इसके बाद उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया।

भारत लौटने के बाद हितेश साहू ने देखा कि देश में नर्सिंग प्रोफेशनल्स को न तो उनकी योग्यता के अनुसार वेतन मिल पा रहा है और न ही पर्याप्त विकास के अवसर उपलब्ध हैं। वहीं, विदेश में नौकरी पाने के लिए सही जानकारी, पारदर्शी मार्गदर्शन और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म की भारी कमी है। इन सभी समस्याओं को करीब से समझते हुए उन्होंने नर्सिंग सेक्टर के लिए कुछ अलग और सार्थक करने का निर्णय लिया।

इसी सोच के साथ उन्होंने वेल्टविजन की स्थापना की। यह संस्था नर्सिंग प्रोफेशनल्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण, सही काउंसलिंग, डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट और विदेशों में प्लेसमेंट की सुविधाएं उपलब्ध कराती है। खास बात यह है कि वेल्टविजन कम लागत और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ काम करती है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों के नर्सिंग प्रोफेशनल्स को भी विदेश में करियर बनाने का अवसर मिल सके।
आज वेल्टविजन की टीम भारत के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों नर्सिंग प्रोफेशनल्स को यूएई, यूके, यूरोप और अन्य देशों में रोजगार दिलाने में सफल रही है। कंपनी का फोकस केवल प्लेसमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि वह नर्सिंग प्रोफेशनल्स को इंटरव्यू प्रिपरेशन, लैंग्वेज ट्रेनिंग और करियर ग्रोथ से जुड़ा संपूर्ण मार्गदर्शन भी देती है।

उनके इसी उत्कृष्ट कार्य और समाज के प्रति योगदान को देखते हुए उन्हें ग्लोबल करियर एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड प्रदान करते हुए अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि आज के युवाओं को केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी कुछ नया और सकारात्मक करने की जरूरत है, और हितेश कुमार साहू इस दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर से आए स्टार्टअप फाउंडर्स, उद्यमी, सोशल वर्कर्स और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे। Planet Buz Media & Events द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक योगदान को समर्पित रहा।

सम्मान मिलने के बाद हितेश कुमार साहू ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत के हर उस नर्स तक पहुंचना है, जो विदेश में बेहतर करियर का सपना देखती है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में पीछे रह जाती है। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में वेल्टविजन के माध्यम से और अधिक देशों में अवसर उपलब्ध कराने तथा नर्सिंग सेक्टर को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में काम करेंगे।

हितेश कुमार साहू की यह उपलब्धि न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो यह साबित करती है कि सही सोच, मेहनत और समाज के प्रति समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें