
जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में 19 वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘अभ्युदय 2025’ अत्यंत उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन ने पूरे परिसर को रचनात्मकता, प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक ऊर्जा से भर दिया। सेलिब्रिटी सिंगर अमित मिश्रा की शानदार लाइव प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया।
डॉ. दानेश्वर शर्मा, निदेशक (प्रभार), जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर ने उत्सव की भव्य सफलता के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ और धन्यवाद प्रदान किया। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जयपुर के उप महापौर श्री पुनीत करनावट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं की भूमिका को देश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती पूनम गिडवानी, जो एक सफल शिक्षाविद, पुरस्कार विजेता मॉडल, मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 और शिमर मिसेज राजस्थान 2023 रह चुकी हैं, उन्होंने आत्मविश्वास, रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. लोकेश विजयवर्गीय, डीन स्टूडेंट अफेयर्स ने जानकारी दी कि इस महोत्सव में 25 से अधिक प्रतियोगिताओं में, जिनमें 6 एआई आधारित प्रतियोगिताएं भी शामिल थीं, 1500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। डॉ. वरुण चोटिया, डीन एकेडमिक्स ने स्वागत भाषण दिया और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों को हरित प्रमाण पत्र देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया। पहले दिन क्रिएटिव राइटिंग, बिजनेस प्लान, नुक्कड़ नाटक, मोनो एक्टिंग, रैप बैटल, एड-मैड, ग्रुप डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग, ट्रेजर हंट, फैशन शो और डीजे नाइट जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
संध्या को परिनय जैन की मधुर एकॉस्टिक बैंड प्रस्तुति तथा इसके बाद डीजे सूट अप की शानदार डीजे नाइट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दूसरे दिन केस स्टडी, बिजनेस क्विज, सोलो डांस, स्लैम पोएट्री, डुएट डांस, क्रिकेट लीग, बैटल ऑफ बैंड्स, सोलो सिंगिंग, बीजीएमआई, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फैशन शो और सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायक अमित मिश्रा की लाइव परफॉर्मेंस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस महोत्सव में जेईसीआरसी जयपुर, पारिश्कर, पोद्दार, कनोड़िया पी.जी. महाविद्यालय, महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एस.एस. जैन सुबोध कॉलेज, सेंट ज़ेवियर्स और टैक्सिला बिजनेस स्कूल सहित कई प्रमुख संस्थानों ने भाग लिया।
साथ ही यूसीएलए,यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और क्यूशू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ लाइफ साइंस एंड सिस्टम्स इंजीनियरिंग, जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की सहभागिता ने इस आयोजन को वैश्विक स्वरूप प्रदान किया। इस प्रकार अभ्युदय 2025 युवा प्रतिभा, प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक विविधता का भव्य उत्सव साबित हुआ।















