
Jaipur Murder Case : राजस्थान के जयपुर में मेरठ की कातिल मुस्कान जैसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भी एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। यही नहीं हत्यारी पत्नी ने पति के शव को बोरे में भरकर प्रेमी के साथ बाईक से ले जाकर आग लगा दी। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घूमती दिख रही हैौ। उसके हाथ में एक बोरी है जिसमें उसके पति का शव था। पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की तो हत्या का खुलासा हुआ।
धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था। वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है। दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी।
जयपुर के दक्षिण पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दिगंत आनंद ने बताया, “पति ने पत्नी के प्रेम-संबंध पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी और सह-आरोपी दीनदयाल ने गुस्से में उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। इससे वह बेहोश हो गया। संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर कुशवाह की मोटरसाइकिल पर लाद दिया और उसे ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने निकल पड़े। सीसीटीवी फुटेज में वे एक बड़े बोरे के साथ बाजार क्षेत्र से गुजरते हुए दिखाई दिए। रिंग रोड के पास उन्होंने शव को उतारा और उसे आग लगा दी, ताकि शव मिलने के बाद पुलिस उसकी पहचान न कर सके। शव आधा जला ही था कि आरोपी एक कार को आता देख भाग गए। डीसीपी आनंद ने बताया कि आधा जला शव मुख्य सड़क के पास मिला और दो दिन बाद वे उसकी पहचान कर पाए।महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।