अमृतसर जा रही बस फतेहाबाद में पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

फतेहाबाद : जयपुर से अमृतसर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस शनिवार अलसुबह फतेहाबाद में हादसे का शिकार हो गई। हांसपुर रोड पर सडक़ पर हुए गड्ढों के कारण स्लीपर बस सडक़ से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में जहां बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं, बस में सवार 25 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सवार में सवार लोगों को बाहर निकाला। बाद में इन सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। मौके पर मौजूद नीरज ट्रेवल्स की प्राइवेट एसी स्लीपर बस के चालक बिल्लू व कंडक्टर राजेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को जयपुर से सवारियों को लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह करीब 3 बजे फतेहाबाद शहर पार करके हांसपुर रोड से होते हुए अमृतसर की ओर रवाना हुआ था। गांव बहबलपुर से करीब आधा किलोमीटर पहले सडक़ पर बने गड्‌ढों के कारण अंधेरे में बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई और खेत में पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के अगले हिस्से में ड्राइवर बिल्लू व उसका सहयोगी राजेश कुमार थे जबकि सवारियां पीछे के हिस्से में लगी सीटों पर बैठी हुई थी। ड्राइवर के सहयोगी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद दूसरी बस से सवारियों को अमृतसर के लिए रवाना किया गया है। वहीं, बीमा कंपनी के कर्मचारियों के आने के इंतजार में वह यहां रुक गए हैं। इसके बाद बस को क्रेन मंगवा कर खेत से बाहर निकाल कर मरम्मत के लिए भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें