
बरेली। जयपुर-बरेली हाईवे पर रात करीब एक बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बरेली की ओर आ रही तेज रफ्तार ब्रीजा कार आगे चल रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर में टकरा गई। कार में सवार शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद के चार दोस्त वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में सौरभ वर्मा (33), निकुंज गुप्ता (27) और राजन गुप्ता (31) की उपचार के दौरान आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई, जबकि राजा भारद्वाज पुत्र अशोक भारद्वाज की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, राजन गुप्ता और राजा भारद्वाज ब्रीजा कार से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। जयपुर-बरेली हाईवे के गांव केशवपुर के पास कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद चौकी बिचपुरी प्रभारी वीरेंद्र कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को पहले जिलाअस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत के कारण चारों घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया, जहां तीन की मौत हो गई और एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।












