
गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर एसीपी लिपि नगायच और थाना प्रभारी अजय चौधरी के निर्देशन में अवैध रूप से चल रहे कार्य के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत मसूरी थाना क्षेत्र में लगाम लगाने का कार्य किया जा रहा है, पुलिस ने क्षेत्र में कैफे के नाम अश्लीलता फैलाने व हुक्काबार संचालित करने पर लगाम लगाई गई। वही मसूरी पुलिस ने सवारी बैठाने को लेकर बीच सड़क पर डग्गामार वाहनों में हुए विवाद में आजारकता फैलाने वालों को गिरफ्तार करने का कार्य किया गया। इसी बीच जेल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा कुसलिया अंडरपास के पास अपनी टीम के साथ चेकिंग करते हुए एक संगदिग्ध लग्जरी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, गाड़ी सवार गाड़ी को छोड़कर रात के अंधेरे में फरार हो गया। हालांकि पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 98 किलो डोडा पाउडर पुलिस ने बरामद किया । पुलिस द्वारा तस्कर को काफी तलाश किया गया और काबिंग भी की गई । लिहाजा अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हुआ। पुलिस ने इस मामले में 98 किलो डोडा पाउडर और एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है। एसीपी लिपि नगायच ने जानकारी देते हो बताया कि उच्च अधिकारियों की दिशा निर्देशन में मसूरी थाना प्रभारी द्वारा खुद सड़क पर उतरकर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। वहीं समस्त थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में जेल चौकी क्षेत्र के कुसलिया अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक संगदिग्ध गाड़ी को रोकने का कार्य किया गया। गाड़ी सवार गाड़ी रोकते ही गाड़ी से जंगल की तरफ फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर 98 किलो डोडा पाउडर पुलिस ने बरामद किया है। गाड़ी के कागजात चेक किए गए तो गाड़ी कमल किशोर अरोड़ा पुत्र विश्वेसरनाथ निवासी अशोका अपार्टमेंट गुड़गांव हरियाणा के नाम पर रजिस्ट्रेशन है। इस मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तस्कर की तलाश की जा रही है। जल्द ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डोडा पावडर की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।