Jagraon News : नेशनल हाईवे पर कार पर ईंट-पत्थरों से हमला, चालक जान बचाकर फरार

जगरांव (पंजाब)  : जगरांव में लुधियाना–फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर देर रात अराजकता का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोगों ने एक कार को घेरकर उस पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जान का खतरा महसूस होने पर चालक मौके से भाग निकला, जबकि हमलावरों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

मोगा जिले के गांव बोना निवासी सुखचैन सिंह ने रात करीब 2:19 बजे डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि वह लुधियाना से एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से मोगा लौट रहे थे। जब वह गांव सोहिया के पास मोगा रोड पर पहुंचे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उनकी कार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और रास्ता रोक लिया।

पीड़ित के अनुसार, पुल के नीचे से गलती से वाहन निकालने के दौरान यू-टर्न के पास खड़े एक युवक ने अचानक कार पर पत्थर मार दिया। जब सुखचैन सिंह स्थिति समझने के लिए वाहन से नीचे उतरे, तो आरोपी ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख वह जान बचाकर मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां कोई मौजूद नहीं था। मौके पर खड़ी कार के शीशे और बॉडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिली। पुलिस के संपर्क करने पर चालक ने बताया कि डर के कारण वह अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया है और सुबह वाहन लेने आएगा।

बाद में चौकी मान पहुंचकर सुखचैन सिंह ने पुलिस को बताया कि न तो उनके साथ कोई लूट हुई और न ही किसी से पुरानी रंजिश है। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी गलतफहमी के चलते हुई हो सकती है।

थाना सदर के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें