
जगरांव (पंजाब) : जगरांव के पास स्थित सिटी यूनिवर्सिटी में शनिवार को होने वाली दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा को अचानक रद्द कर दिया गया। परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 130 उम्मीदवार विश्वविद्यालय पहुंच चुके थे। परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थियों में भारी रोष फैल गया। वहीं प्रशासन की ओर से परीक्षा रद्द किए जाने का कारण तकनीकी समस्या बताया जा रहा है।
घने कोहरे के बावजूद दूर-दराज से आए उम्मीदवारों ने बताया कि वे कई दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और सुबह कठिन परिस्थितियों में सफर कर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। जब वे यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर पहुंचे तो सूचना बोर्ड पर परीक्षा रद्द होने की जानकारी देखकर वे भड़क उठे।
नाराज अभ्यर्थियों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। हालात बिगड़ते देख सिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उम्मीदवारों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द होने की पूर्व सूचना न दिए जाने पर नाराजगी जताई और इसे उनके साथ अन्याय करार दिया।
ये भी पढ़े : शाहकोट में सनसनीखेज वारदात, कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या















