Jagdeep Dhankhar : संजय राउत ने अमित शाह को लिखा पत्र, पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की स्थिति पर जताई चिंता

शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ठिकाने और स्वास्थ्य की जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा देने के बाद से धनखड़ से संपर्क करने के प्रयास विफल रहे हैं।

राउत ने 10 अगस्त को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में अफवाहें हैं कि धनखड़ अपने आवास तक सीमित हैं और सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया—“वह कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? क्या वह सुरक्षित हैं? देश को सच जानने का हक है।”

पिछले हफ्ते शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मुद्दा उठाया था। राउत ने बताया कि राज्यसभा के कुछ सदस्य सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं।

राउत ने शाह से आग्रह किया कि धनखड़ के वर्तमान ठिकाने, सुरक्षा और स्वास्थ्य के बारे में स्पष्ट व वास्तविक जानकारी दी जाए, ताकि किसी तरह की अफवाह न फैले।

ये भी पढ़े – PM मोदी ने सांसदों के लिए 184 नए बहुमंजिला फ्लैट्स का किया उद्घाटन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल