
Jagdeep Dhankhar in Bihar Politics : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नई उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच उपराष्ट्रपति के पद के दावेदार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा भी उठने लगी है। मगर, जानकार हैरानी होगी कि यह मांग जदयू ने नहीं, बल्कि बिहार में जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा ने खुद की है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के सीएम बनने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मंगलवार को बिहार विधानसभा का मानसून सत्र का दूसरा दिन है। सदन शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच सदन में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने की भी चर्चा हुई। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने मानसून सत्र के बाद मीडिया से बातचीत की और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा संकेत दे दिया। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद अब बिहार की स्थिति साफ हो गई है।
बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाने की बात कह दी। इस बयान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की मंशा साफ होती दिख रही है। ये बात अलग है कि एनडीए के सभी दलों ने बिहार विधासनभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की हामी भरी है। लेकिन अभी तक नीतीश कुमार के फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर मुहर नहीं लग पाई। इस बीच अब भाजपा विधायक हरिभूषण ने नीतीश के सीएम बनने पर सवाल खड़ा कर दिया है।
जाहिर सी बात है कि अगर नीतीश कुमार को भाजपा उपराष्ट्रपति पद पर मनोनीत कर देती है तो बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से हो सकता है। मगर, फिर जदयू से बिहार का सीएम कोई नहीं बन पाएगा। ऐसे में बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। लगातार एनडीए दलों के बीच सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर आपसी नाराजगी देखने को मिल रही थी। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) और जितनराम मांझी की पार्टी हम (हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा) ने सीएम उम्मीदवार के लिए मांग की थी कि मुख्यमंत्री भाजपा से हो। भाजपा के शीर्ष नेताओं में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर दबाव भी देखा जा रहा है। अब भाजपा विधायक के इस बयान से फिर से नीतीश को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से हटाए जाने को बिहार के मुख्यमंत्री पद से भी जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को बिहार की कुर्सी से हटाने के लिए ही जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। अब जल्द ही उपराष्ट्रपति के पद को भरने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
हालांकि, अभी तक भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बछौल के इस बयान पर जदयू की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बिहार के सीएम व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
यह भी पढ़े : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस का हमला, कहा- ‘सरकार के दबाव में लिया फैसला’