नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर जगदंबिका पाल ने सपा पर बोला हमला, कहा- ‘लखनऊ में केक काट रहे होंगे’

Jagdambika Pal : भारतीय जनता पार्टी की सांसद जगदंबिका पाल ने नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग लखनऊ में केक काट रहे होंगे, तो कुछ गोवा में छुट्टियां मना रहे होंगे, और राहुल बाबा किसी देश में होंगे।

बुधवार, 31 दिसंबर को बलिया पहुंचीं भाजपा सांसद ने अपने भाषण में विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि आज तमाम पार्टियों के नेता कहीं लखनऊ में केक काट रहे होंगे, तो कहीं गोवा की वादियों में छुट्टी मना रहे होंगे। उन्होंने पूछा कि राहुल बाबा किस देश में होंगे, और हम आपके बीच इस खुशी का दिन मना रहे हैं।

उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कल यानी नए साल की शुरुआत 2026 में दस्तक देगी, और यदि आप अटल जी के व्यक्तित्व को याद करते हैं और उनके सपने को साकार कर रहे हैं, तो यह निश्चित है कि आप गर्व करेंगे कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो न केवल प्रदेश और देश, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा की कार्यशैली और संस्कृति अन्य पार्टियों से अलग है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। आज दुनिया आश्चर्यचकित है कि रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-हमास का संघर्ष जैसी परिस्थितियों में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि भारत आज एक ऐतिहासिक मुकाम पर खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पांचवीं अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर चौथी अर्थव्यवस्था बनने का काम किया है। अब भारत की जीडीपी 4.18 ट्रिलियन डॉलर हो गई है, जबकि हम तीन ट्रिलियन डॉलर पर थे। उन्होंने कहा कि आने वाले ढाई साल में, मोदी जी के नेतृत्व में, भारत जर्मनी को पछाड़कर दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।

सांसद ने कहा कि विपक्ष के नेता राफेल विमान के विषय में सवाल उठाते हैं, लेकिन यह सवाल सरकार पर नहीं, बल्कि भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम पर उठाए जा रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव जैसे नेता केवल एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर बातें कर रहे हैं। यदि किसी को एसआईआर में कोई आपत्ति है, तो उसे पूरा अवसर मिल रहा है। भारत को विश्व गुरु बनाने का रास्ता तभी खुलेगा जब 2027 में प्रचंड बहुमत से भाजपा सत्ता में आएगी।

यह भी पढ़े : न्यू इयर पर बदल रहें हैं ये 10 नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर LPG की कीमतों पर पड़ेगा असर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें