Jagannath Rath Yatra : भगदड़ के बाद सख्त सुरक्षा, श्रद्धालुओं की आस्था में नहीं आई कोई कमी

पुरी (ओडिशा)। रविवार को हुए भगदड़ हादसे के एक दिन बाद भी श्रद्धालुओं की भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं आई। सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त श्री गुंडिचा मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह मजबूत किया है।

कड़ी सुरक्षा और नई व्यवस्था

पुरी पुलिस अधिकारी सौरेंद्र प्रियदर्शी ने बताया कि मंदिर के सामने कड़ी बैरिकेडिंग की गई है, और दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतारों में प्रवेश दिया जा रहा है। भगदड़ की घटना के बाद सरकार और प्रशासन दोनों ने सतर्कता और जवाबदेही बढ़ा दी है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुरी के नए जिलाधिकारी चंचल राणा और नए एसपी पिनाक मिश्रा को तत्काल जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों अधिकारी स्वयं现场 पर मौजूद रहकर हर गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं।

धार्मिक अनुष्ठानों की पवित्रता बनी रही

सोमवार रात को भगवान के विश्राम (पहुड़ा) का समय स्थगित कर दिया गया, क्योंकि कई आवश्यक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाने थे। मंगलवार सुबह 7:40 बजे ‘मंगल आरती’ का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ को ‘आदापा मंडप प्रसाद’ अर्पित किया गया — जो कि पकाया हुआ प्रसाद होता है और रथ यात्रा के दौरान 20 दिनों के अंतराल के बाद पहली बार चढ़ाया गया। मान्यता है कि इस मंडप पर दर्शन से सारे पाप मिट जाते हैं।

आगामी प्रमुख अनुष्ठान और रथ यात्रा का शेड्यूल

रथ यात्रा 27 जून से शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कई प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जैसे:

  • आदापा बीजे
  • बहुड़ा यात्रा (वापसी यात्रा)
  • सुनाबेशा (भगवान का शाही श्रृंगार दर्शन)

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा 5 जुलाई तक श्री गुंडिचा मंदिर में विराजमान रहेंगे। इसके बाद वे बहुड़ा यात्रा के माध्यम से अपने मूल स्थान श्रीमंदिर लौटेंगे।

भगदड़ की घटना: प्रशासन हुआ सतर्क

रविवार को रथ यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना ने पूरे प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है।

मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर भगवान जगन्नाथ से क्षमा मांगी और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि बाकी की यात्रा पूरी सुरक्षा और श्रद्धा के साथ सम्पन्न कराई जाएगी।

ये भी पढ़े – दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं, लेकिन विदेशों में मचाया धमाल…जानिए अब तक कुल कितनी कमाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें