
Jadugora: कभी यूरेनियम शब्द सुना है, हाँ जरूर सुना होगा… आखिरकार इसका उपयोग मेडिकल सयंत्रों से लेकर परमाणु हथियारों तक होता है। यूरेनियम के इस्तेमाल से एक्स-रे टेक्नोलॉजी, पनडुब्बियों, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में ईंधन के रूप में, और यहाँ तक बड़े बड़े देशो के पास जो परमाणु हथियार मौजूद है उन्हें बनाने में भी यूरेनियम ने ही अहम् भूमिका निभाई है। इंटरनेशनल मार्केट में 1 किलोग्राम यूरेनियम करीब 1 करोड़ रुपये की कीमत रखता है, मायने जिसके हिस्से 1 किलो यूरेनियम लगी वो करोड़पति हो गया, अब जब ये धातु इतनी कीमती है और इसकी इतनी ज्यादा डिमांड है फिर भारत के जिस गांव में देश की पहली यूरेनियम खान है वहां के लोग बीमारी, भुखमरी, और तकलीफों से गुजर रहे है।
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का जादुगोड़ा गाँव, कहते है ये भारत की पहली यूरेनियम खान है। 1951 के दशक में यहाँ यूरेनियम के समृद्ध अयस्क की उपस्थिति पाई गयी, फिर 60 के दशक से लेकर अबतक यहाँ यूरेनियम खनन हो रहा है और उसकी सजा वहां के निवासी भुगत रहे है। जादूगोड़ा गांव में खनन की वजह से निकलने वाले रेडिएशन की वजह से वहां की गर्भवती महिलाएं, नवजात बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग, आम जनता सब इसका खामियाजा भुगत रहे है। जन्म देने से पहले ही माँ का गर्भपात हो जाता है, और अगर गर्भवती ने बच्चे को जन्म दे भी दिया तो बच्चा, मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग पैदा होता है।
रेडिएशन का प्रभाव
खनन के कारण निकलने वाले रेडिएशन की वजह से लोगों में कैंसर, बांझपन, जन्मजात विकलांगता और गर्भपात जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है। यूरेनियम खदानों से निकलने वाले रेडिएशन से 15 वर्षों में 200 से ज्यादा बच्चे अपंग पैदा हुए हैं, और 30% महिलाएं बांझ हो गई हैं। यूसीआईएल के कॉरपोरेट कहना है जादूगोड़ा में पाया जाने वाला यूरेनियम लो ग्रेड का है, पर इसमें सच्चाई कम खुद का बचाव ज्यादा नजर आता है समझते है कैसे ? झारखण्ड जिले में भारत का 70% यूरेनियम पाया जाता है और ये सब सिंघभूम जिलें में ही 30-35 किमी की परिधि में मौजूद है,
जादूगोड़ा के अलावा तुरामडीह खदान, बागजाता, भाटिन, नरवापहाड़, मोहुलडीह, और बंडुहुरंग ये साडी खदानें भी सिंहभूम शियर ज़ोन में ही स्थित हैं, लेकिन इनसे निकले गए यूरेनियम को जादूगोड़ा और तुरामडीह में संसाधित किया जाता है, एक्सट्रैक्शन के दौरान तो रेडिएशन होता ही है उसके बाद फिल्ट्रेशन प्रॉसेस में भी होता है। जब जादूगोड़ा गांव में यूरेनियम पाया गया होगा तब उन्होंने सोचा होगा की अब हम भी समृद्ध और खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे पर उन्हें क्या पता था कि उनके लिए वरदान किसी श्राप से कम नहीं होने वाला।
ये भी पढ़ें :
हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/
Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/
ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/