
सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में गुरुवार की सुबह तड़के उस समय हड़कंप मच गया। जब बकरी चराने गई एक महिला पर सियार ने हमला कर दिया सियार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नयागांव निवासिनी ललिता सुबह गांव के बाहर बकरियां चराने गई हुई थी तभी झाड़ियो में छिपे सियार ने अचानक बकरियों पर हमला बोल दिया। ललिता ने बकरियों को बचाने के लिए दौड़ी तो सियार उस पर भी झपट पड़ा। सियार के हमले में महिला के हाथ पैर सहित चेहरे पर घाव हो गए। महिला की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और सियार को लाठी डंडों से भगाया। घटना के बाद घायल ललिता को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया पहुंचाया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही इमलिया सुल्तानपुर पुलिस मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वन विभाग को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है इस तरह से सियार द्वारा किए गए हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।










