जबलपुर : दो ट्रकों की आमने सामने भीषण भिड़ंत, एक की मौत

जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवां के आगे झूनापानी के मोड़ पर रविवार रात दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के कारण आयशर ट्रक का चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फँस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सिहोरा थाना पुलिस एवं 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची। रेस्क्यू दल ने काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आयशर वाहन क्रमांक MP 20 ZF 5518 का चालक था। हालांकि उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रहे दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयशर का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक बाहर नहीं निकल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : SIR पर गुजरात के डिप्टी सीएम हर्ष संघवी बोले- क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे देश का नेता तय करेंगे?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें