इटगाँव हत्या प्रकरण: पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बिलसंडा,पीलीभीत। पुरानी रंजिश को लेकर ईंटगांव में होली के दिन हुई मारपीट के बाद वृद्ध की मौत के मामले में बिलसंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उक्त प्रकरण में पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के गाँव ईंटगांव निवासी देवकीनंदन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि होली के दिन दोपहर उनके पिता रामभरोसे (55) को गाँव के ही ओमप्रकाश से विवाद चल रहा था।होली की दोपहर ओमप्रकाश और उनके साथियों ने उसके पिता पर हमला कर दिया। लाठी डंडों से मारा पीटा जिसके बाद बरेली में उनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

बिलसंडा पुलिस ने बुधवार को उक्त प्रकरण में छह आरोपियों को लिलहर चौराहे पर गिरफ्तार किया है। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया है कि इटगांव में हुई वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने गाँव के ही राजेश ,शिवकुमार उर्फ रामकुमार, महेन्द्र वर्मा,अरुण, करन व अर्जुन समेत छह आरोपियों गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के पास एक डंडा भी बरामद किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई