इटावा में अतुल सुभाष जैसा केस, फांसी लगाने से पहले इंजीनियर मनोज यादव ने कहा- इंसाफ न मिले तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना

इटावा। इटावा के रेलवे स्टेशन स्थित जौली होटल के कमरा नंबर 101 में हरियाणा जनपद के निवासी इंजीनियर मोहित यादव फंदे से लटके पाए गए। उनकी आत्महत्या के मामले में पुलिस को मृतक के मोबाइल से एक वीडियो मिला है, जिसमें मोहित ने पत्नी और ससुराल वालों द्वारा मानसिक प्रताड़ना का शिकार होने की बात कही है।

वीडियो में मोहित ने कहा, “काश लड़कों के लिए कोई कानून होता,” जब वो अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष द्वारा किए गए दुराचार की बात कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि पत्नी ने गर्भपात कराने और दहेज के झूठे आरोप लगाने की धमकी दी थी।

मोहित ने बताया कि उनकी शादी बिना किसी डिमांड के हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ लगभग सात वर्षों से रिलेशनशिप में थे। उसने यह भी खुलासा किया कि पत्नी के पिता ने उसके खिलाफ झूठी पुलिस शिकायत की, जबकि पत्नी के भाई ने जान से मारने की धमकी दी।

मोहित के भाई ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अलगाव में रह रहा था और पिछले चार महीने से पत्नी मायके में रह रही थी। वीडियो में मोहित ने कहा, “अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए।”

पुलिस ने मोहित के मोबाइल और वीडियो को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ हो चुकी है और परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल से प्राप्त वीडियो और अन्य दस्तावेजों का फॉरेंसिक परीक्षण भी कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि घटनाक्रम की पुष्टि की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories