वर्कलोड नहीं मजबूरी थी घुटने की चोट ने बुमराह को किया ओवल टेस्ट से बाहर, आलोचकों को मिला जवाब

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में जब जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया गया, तो क्रिकेट प्रेमियों और आलोचकों के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। अधिकतर का मानना था कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि बुमराह को घुटने की चोट की वजह से बाहर किया गया है, और यह फैसला पूरी तरह एहतियातन लिया गया।

बीसीसीआई ने स्थिति स्पष्ट की

बीसीसीआई ने 31 जुलाई को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि बुमराह को पांचवें टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किया गया है, लेकिन उस समय उनके चोटिल होने का कोई जिक्र नहीं किया गया था। इसी अस्पष्टता के कारण सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवाल उठने लगे।

हालांकि, अब बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि, दुर्भाग्यवश बुमराह घुटने की हल्की चोट से जूझ रहे हैं। यह कोई गंभीर चोट नहीं है और इसके लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम उनकी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, और वे जल्द ही बेंगलुरु स्थित एनसीए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा

भले ही वे अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए, लेकिन बुमराह ने पूरी सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में उनका प्रदर्शन विशेष उल्लेखनीय रहा, जहां उन्होंने सपाट पिच पर 33 ओवर की मेहनत के बावजूद 112 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

चोट का इतिहास फिर बना चिंता का कारण

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। अब घुटने की समस्या सामने आने से एशिया कप 9 सितंबर से और वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में प्रस्तावित टेस्ट सीरीज में उनकी उपलब्धता पर संदेह गहराने लगा है। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही इस पर अपडेट जारी कर सकता है।

ओवल टेस्ट का रोमांच चरम पर

उधर, ओवल टेस्ट अपने निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड रविवार को जीत के बेहद करीब पहुंच गया, जब जो रूट (105) और हैरी ब्रुक (111) ने चौथे दिन 195 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 339/6 तक पहुंचा दिया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए जबकि भारत को 4 विकेट लेने हैं।

ऐसे अहम मुकाबले में बुमराह की अनुपस्थिति ने निश्चित रूप से टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को कमजोर किया है, लेकिन चोट की मजबूरी ने टीम प्रबंधन को यह कठिन फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल