
नगरा (बलिया) । रुद्राक्ष मैरिज हाल में नगरा मंडल का हिंदू सम्मेलन आयोजित हुआ।हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति नगरा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया। हिंदू सम्मेलन में संत चरण स्वामी मूरत दास जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष जय गुरुदेव संस्था के अनुयायी छोटेलाल जी, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी व मातृशक्ति के रूप में श्रीमती शोभा मिश्रा (प्रवक्ता महाविद्यालय) मंचासीन रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर के किया गया।
मुख्य वक्ता रमेश जी ने अपने सारगर्भित संबोधन में बताया कि हमारे पूर्वज कितने महान थे, जिन्होंने अनेकों यातनाओं को सहने के बाद भी स्वयं को सनातनी परंपरा से अलग नहीं किया। हम सभी हिंदू हैं और सनातन परंपरा के ध्वजवाहक हैं, इस बात का हम सभी को गर्व है। घर घर में सदभाव लाना, परस्पर सहयोग लाना, अपने परिवार के संस्कार को बनाए रखना ये हम सभी सनातनी बंधुओं का कर्तव्य है।
मुख्य वक्ता ने हिंदुत्व जागरण के विषय में उदाहरण स्वरूप बताया कि आज बंगाल में जिसकी सरकार है वो आज दुर्गा पूजा के पंडालों में चक्कर लगा रहे और हिंदू के त्योहारों में सम्मिलित हो रहे। ये हिंदुत्व के जागरण का ही परिणाम है कि अब कोई भी इस देश के अंदर राजनीति करेगा तो हिंदुत्व के आधार पर ही राजनीति करेगा,अपने हिंदूवादी संगठनों ने ऐसा माहौल खड़ा किया है हिंदू समाज के अंदर।इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंदुत्व की धार यदि नहीं तैयार की होती, हिंदू समाज के अंदर की सामाजिक विषमता को समाप्त नहीं किया होता तो जो मुग़ल आक्रांताओं ने और जो अंग्रेजों ने इस राष्ट्र के अंदर राज करने हेतु सफलता अर्जित की थी। अब ऐसा स्वप्न देखने वाले कोसों दूर हैं।क्यों कि हमारा हिंदू समाज अब संगठित हो रहा है।बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विषय पर उन्होंने कहा कि आज यदि हिंदू अपनी शक्ति पर आ जाएगा और अपने पुरातन इतिहास को याद करते हुए अपने आप में संगठित हो जाएगा तो बांग्लादेश के हिंदू भी सुरक्षित हो जाएँगे।
अपने उद्बोधन के दौरान मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि भुवनेश्वरी देवी नहीं होती तो आज स्वामी विवेकानंद नहीं होते,माँ कौशल्या नहीं होती तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम नहीं होते। माताओं बहनों से आग्रह करते हुए वक्ता महोदय ने कहा कि आज हिंदू समाज को संगठित करने हेतु हमारी मातृशक्ति को दुर्गा और चण्डी का रूप भी धारण करना पड़े तो सहर्ष आगे आना होगा।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक अंबेश जी, जिला प्रचारक अनुपम शिवाय जी, जिला कार्यवाह सतीश जी, सह जिला कार्यवाह वेद प्रकाश जी, द्विविभाग धर्म जागरण प्रमुख नवीन जी, खण्ड संघचालक बजरंग बली जी, उमाशंकर जी, लल्लन सिंह, लालबहादुर जी, रजनीश जी, पवन जी, हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल जी, सचिव समरजीत बहादुर सिंह जी व संचालन खण्ड कार्यवाह बृजेश जी भाईसाहब ने किया।
यह भी पढ़ें : Sitapur : पीआरवी वाहन पर पथराव करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार










