देवरिया : शहीद स्थलों को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य – भूपेंद्र सिंह

देवरिया : भाजपा द्वारा चलाए जा रहे शहीद स्थलों व स्मारकों के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और परिसर की साफ-सफाई की तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहीद स्थल और स्मारक हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं, इन्हें हमें संभालकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद के सभी शहीद स्थलों व स्मारकों पर पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला रहे हैं, जिसमें हमारे महापुरुषों की मूर्तियों तथा शहीदों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जा रही है और आगे भी हम यह कार्यक्रम जारी रखेंगे।

इस दौरान जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, मुकुल मणि त्रिपाठी, गोविंद चौरसिया, विजय बेलदार, नीरज श्रीवास्तव, अक्षय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें