जनमानस मैं जीवनदायिनी नदियों के प्रति धार्मिक भावना से ही नदियों को स्वच्छ करना संभव – सरिता भदौरिया

मसरुर खान/शावेज़ नकवी

इटावा Iभारतीय हिन्दू नवसंवत्सर विक्रम संवत 2079 का स्वागत उत्सव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गंगा समग्र इकाई द्वारा यमुना नदी के घाट पर भव्य रूप में मनाया गया। यमुना नदी घाट पर स्थिति 11 रुद्रीय महादेव तथा पीतांबरा माता के मंदिर प्रांगण और यमुना घाट सीढ़ियों पर 1100 दीपक प्रज्ज्वलित कर फूलों से पूरे प्रांगण को सजाया गया ।
इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यमुना मैया को स्वच्छ निर्मल करने के लिए सरकार तो बहुत प्रयास कर ही रही है किंतु जब तक जनमानस मैं जीवनदायिनी नदियों के प्रति धार्मिक भावना उत्पन्न नहीं होगी तब तक नदियों को स्वच्छ करना संभव नहीं है हम सबको लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्य करना होगा विधायिका सरिता भदौरिया ने भी इस अभियान में अपनी सहभगिता देते रहने की स्वीकृति प्रदान की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग संघ चालक विनोद चंद्र पांडेय ने विदेशों में रहने बाले लोगों की नदियों की स्वच्छता के प्रति स्थायी आदत और भाव की जानकारी साझा करते हुए बताया कि लोगों में नदियों की स्वच्छता और सफाई के लिए अपनी धार्मिक आदतों और भाव को भी बदलना होगा।
गंगा समग्र इकाई इटावा के जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही जनपद इटावा में गंगा समग्र की गतिविधियों का आरम्भ कर दिया गया है इटावा यमुना नदी के तट पर स्थिति है जो आगे जाकर गंगा में विलीन हो जाती है इसलिए यमुना को साफ सुथरा किये बिना निर्मल गंगा की कल्पना व्यर्थ है यमुना नदी जनसहभागिता के बिना स्वच्छ और निर्मल नहीं हो सकती है इसलिए जो भी गणमान्य नागरिक आज आरती में शामिल हुए है वह यमुना की साफ सफाई के जन आंदोलन का हिस्सा बनें और लोगों को प्रेरित करें ताकि यमुना सफाई के प्रति लोगो मे स्थायी भाव पैदा हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पूर्णमासी पर गंगा समग्र द्वारा विशेष आरती का आयोजन होगा समस्त नगरवासी इसमें जरूर शामिल हों।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह विभाग संघ चालक विनोद चंद्र पांडेय इटावा सदर विधायिका श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। उसके बाद यमुना इस दौरान विचार परिवार और नगर के लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ श्री दीपेश जी ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम आयोजन में गंगा समग्र के सहसंयोजक प्रांजल कुमार,आयाम प्रमुख अधिवक्ता अभिनेन्द्र सिंह, अनूप दीक्षित, सौरभ कुलश्रेष्ठ, पवन भदौरिया, आदित्य पुरोहित सदस्यों में कमल सक्सेना, अनुभव चैहान, सागर भटनागर, संदीप विश्नोई, चंदन पोरवाल, ओम रतन कश्यप, पंकज चैहान, स्मृति सिंह, अर्चना दुबे, लक्ष्मी तिवारी, स्वाति, सोनी चैहान, रुद्र प्रताप सिंह ने विशेष सहयोग किया।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें