
- बुद्धा पार्क में महाराज सुहेलदेव की सुभासपा ने मनाई 1016 वीं जयंती
पडरौना, कुशीनगर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिक्षा के बिना राजनैतिक ताकत मिलना संभव नही है। इसलिए राजभर समाज अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा ग्रहण कराये। क्योंकि शिक्षा से समाज में जागरूकता आती है और वह अपने हक के लिए आवाज बुलंद करता है।
रविवार को काबीना मंत्री जिला मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में आयोजित सुभासपा के द्वारा आयोजित महाराजा सुहेलदेव की 1016 वी जयंती के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो देश व समाज अपने अतीत को भुला देता है वह खत्म हो जाता है। क्योंकि अतीत से हमे प्रेरणा व सीख मिलती है। राजा सुहेलदेव ने राष्ट्र रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। राजभर समाज को सुहेलदेव जी से सीख लेकर एकजुट होकर अपने हक के लिए आगे आना होगा।
मंत्री राजभर ने कहा कि महिला आरक्षण को उन्होने ने प्रयास करके पीएम मोदी द्वारा संसद से पास कराया। इसलिए राजभर समाज की महिलाएं शिक्षित हो और संसद तथा विधानसभा में पहुंचकर अपनी आवाज उठाये तथा देश की तरक्की में सहभागी बने। काबीना मंत्री ने सीएम योगी प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जाने की सराहना की।
इसके पूर्व काबीना मंत्री ने महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का पूजन अर्चन किया गया। उसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने माला पहनाकार व स्मृति चिंह प्रदान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध, कार्यक्रम संयोजक अरविंद राजभर, पवन राजभर, दिनेश राजभर, प्रदीप राव, मुरली राजभर, रितेश मल्ल, प्रेमचंद कश्यप, अरूण राजभर, ओमप्रकाश, रविंद्र राजभर आदि उपस्थित रहे।