
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। यह आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया, जो 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर देशभर में मनाया जा रहा है।
नड्डा ने कहा कि शासन के प्रत्येक स्तर पर नैतिक मूल्यों को संस्थागत रूप देना और सतर्कता की संस्कृति विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सुझाव दिया कि ‘क्या करें और क्या न करें’ की एक सरल सूची तैयार की जानी चाहिए ताकि कोई व्यक्ति सद्भावना या सहानुभूति के चलते अनजाने में गलती न करे। साथ ही, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण को नियमित प्रक्रिया बनाने पर भी उन्होंने बल दिया। नड्डा ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह का कार्यक्रम नहीं, बल्कि इसे संस्थागत आदत बनाना चाहिए ताकि शासन अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और ईमानदार बने।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष अगस्त में सभी संगठनों को 18 अगस्त से 17 नवम्बर तक तीन माह की निवारक सतर्कता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसमें लंबित शिकायतों का निस्तारण, लंबित मामलों का निपटारा, क्षमता निर्माण कार्यक्रम, परिसंपत्ति प्रबंधन शामिल है।
कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ दोहराई।















