रील बनाना आसान, देश के लिए बोलना मुश्किल? सीमा हैदर पर गुस्साया रबुपुरा..

दो-तीन साल पहले नेपाल के रास्ते चार बच्चों संग जबरन भारत में आ घुसी और इंस्टा पर रीलबाजी की शौकीन पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की, पहलगाम खूनी कांड पर बोलती बंद है. उसके कथित पति सचिन मीणा ने भी घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं. पहलगाम नरसंहार को अंजाम दिलवाने वाले पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों के विरोध में, रबुपुरा गांव वालों ने जब सीमा हैदर और सचिन मीणा का यह रूखा रवैया देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. रबुपुरा में सीमा हैदर सचिन मीणा के पड़ोसियों ने सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान भेजने की मांग को लेकर, शोर-शराबा मचाना शुरू कर दिया. रबुपुरा के तमाम लोगों का कहना है कि सीमा हैदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट है. जो सचिन मीणा से शादी का ड्रामा रचकर, भारत में आकर छिप गई है. असल में वो काम तो पाकिस्तानी फौज और वहां की खुफिया एजेंसियों के लिए ही कर रही है. 

मंगलवार को पहलगाम में घटी नरसंहार की दुस्साहसिक घटना को आज (शुक्रवार 25 अप्रैल 2025) चौथा दिन बीत चुका है. भारत सहित, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस जैसी सुपर पावर्स भी पाकिस्तान के इस कदम की निंदा कर चुके हैं. भारत के कई घरों में लाशें बिछी पड़ी हैं. कई मासूमों के सिर से पिता या मां का साया उठ चुका है. कई महिलाओं का सुहाग उजड़ चुका है. इस तमाम कोहराम की भीड़ में जब सीमा हैदर और सचिन मीणा ने, पहलगाम कांड की निंदा करने के मौके पर, विरोध में कोई रील बनाकर इंस्टा पर पोस्ट नहीं की. तो पड़ोसियों का उनके इस व्यवहार से खून खौल उठा. 

घर के दरवाजे बंद देखकर पड़ोसी पूछ रहे…

पाकिस्तानी से भागर भारत आ चुकी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा के दिल्ली से सटे, यूपी के ग्रेटर नोएडा में मौजूद गांव रबुपुरा में घर के दरवाजे घटना के बाद से ही बंद हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा घर के अंदर खुद को बंद किए हुए हैं. ऐसे में पड़ोसियों का सवाल है कि अगर सीमा हैदर खुद को असली भारतीय बन जाने का ढोंग नहीं कर रही है. अगर उसे वास्तव में भारत और भारतीयों से प्यार है? तो फिर उसके दिल में पहलगाम नरसंहार को लेकर ‘टीस या हूक’ क्यों नहीं उठी? आए दिन पाकिस्तान और पाकिस्तानियों को ‘रील’ में कोसती रहने वाली सीमा हैदर, अब पहलगाम कांड पर चुप्पी क्यों साधे है? क्यों उसने पहलगाम कांड पर अब तक कोई रील बनाकर अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टा एकाउंटर पर पोस्ट नहीं की?

सीमा के व्यवहार पर जितने मुंह उतनी बातें

बुधवार और गुरुवार को पूरे दिन पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के भारत और पाकिस्तान को लेकर, इस ‘दोगले व्यवहार’ पर रबुपुरा गांव में जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलती रहीं. कुछ लोगों का कहना था कि सीमा हैदर भारत की न थी न कभी हो सकती है. उसे तुरंत पाकिस्तान वापिस भेजो. यह महिला सिर्फ अपना स्वार्थ साधने भर को भारत में छिपी पड़ी है. जिस दिन इसे लगा कि इसका स्वार्थ पूरा हो चुका है उसी दिन यह सचिन मीणा और भारत को अंगूठा दिखाकर भाग जाएगी. पहलगाम नरसंहार के बाद मीडिया भी सीमा हैदर के घर जब पहुंचा तो मीडिया के लिए भी घर के दरवाजे नहीं खोले गए. 

सीमा को भीड़ से डर लगता है मीडिया से क्यों?

ऐसे में रबुपुरा गांव वालों ने मीडिया से सवाल किया कि, ‘हम गांव वाले चलो सीमा हैदर के दुश्मन हो सकते हैं. मीडिया वाले उसे अपने दुश्मन क्यों लगने लगे? गांव वालों से बात न करे मगर मीडिया वालों से तो बात करके वो पहलगाम में पाकिस्तान की कायराना हरकत पर कुछ बोले. वो डरी हुई है या फिर भारत की गद्दार है? पहलगाम कांड पर उसकी चुप्पी ने दोनो ही सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी वजह से हम लोगों का गुस्सा होना लाजिमी है. वो भारत आते ही खुद को भारत की सबसे बड़ी पाकिस्तानी-महिला शुभचिंतक का ढिंढोरा पीट रही थी.

दु:ख की घड़ी में भी सीमा हैदर की बोलती बंद

अब जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 28 निहत्थे निर्दोषों को गोलियों से भून डाला. तो दुख की ऐसी घड़ी में इसी सीमा हैदर की बोलती बंद है. अगर वो भारत की बेटी बन चुकी है तो फिर उसकी जुबान पहलगाम कांड पर तालू से क्यों चिपक गई? क्यों सीमा हैदर कोई रील इसके विरोध में बनाकर अब अपने इंस्टा और यूट्यूब पर करती है पोस्ट?’ इन तमाम सवालों से गुस्साए रबुपुरा वाले कहते हैं कि, जितना जल्दी हो भारत सीमा हैदर को उसके पाकिस्तान देश वापिस भेज दे. वरना यही सीमा हैदर किसी दिन देश के (भारत को) लिए सबसे बड़ा नासूर बन जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई