-अशलील सामग्री हुई बरामद
भोपाल । राजधानी भोपाल स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधियां सचांलित किये जाने की लगातार मिल रही शिकायतो के चलते भोपाल कमिश्नर के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हएु शहर के अलग-अलग स्थानो पर चल रहे चार स्पा सेंटरों पर छापा मार कार्यवाही की है। रेड के दौरान लगभग 3 दर्जन से अधिक युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। खबर लिखे जाने तक क्राइम ब्रांच पुलिस स्थानीय थाना पुलिस के साथ कार्रवाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार रेड की कार्यवाही को 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियो ने अंजाम दिया, टीम ने सबसे पहले नेहरू नगर, बागसेवनिया और एमपी नगर में चल रहे द ग्रीन वेली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटरो पर छापा मारा। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्रवाई कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में स्पा सेंटरों में मौजूद महिलाओं और युवको को पकड़ा गया है।
इस दौरान यहॉ से शराब की बॉटल, शर्क्ति वर्धक टेबलेट सहित संबध बनाने में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस का कहना है कि फिलहाल आगे की जांच जारी है, और पकड़ी गई महिलाओं और सेंटर संचालकों से पूछताछ की जा रही है।