
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने पिछले दो दिनों में लगभग 500 उड़ानें रद्द की हैं, जिससे सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस मुद्दे को शुक्रवार को राज्यसभा में भी उठाया गया। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एयरलाइन के बढ़ते एकाधिकार का असर आम लोगों के साथ-साथ सांसदों पर भी पड़ रहा है।
शून्यकाल के दौरान प्रमोद तिवारी ने बताया कि उड़ान रद्द होने के कारण कई सांसदों की साप्ताहिक यात्रा योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कई सांसद घर जाने और सोमवार को लौटने के लिए पहले ही टिकट बुक कर चुके थे, लेकिन उड़ानों के रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या इंडिगो के एकाधिकार के कारण उत्पन्न हुई है। तिवारी ने सरकार से पूछा कि जिस नियम के चलते यह स्थिति बनी है, उस पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं और समस्या कब तक हल होगी।
सांसद के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार इस मुद्दे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सदन में आने से पहले विमानन मंत्री से बातचीत की गई और एयरलाइन की तकनीकी समस्याओं का निरीक्षण किया जा रहा है। रिजिजू ने कहा कि उन्होंने विमानन मंत्री से आग्रह किया है कि सदन को इस पर विस्तृत जवाब दिया जाए, क्योंकि कई सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्थिति की जानकारी सदन और आम जनता दोनों को मिलनी चाहिए।















