
तेहरान/जेरूसलम/वॉशिंगटन। मध्य-पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है। इजराइल और अमेरिका ने मिलकर ईरान पर भीषण हवाई हमले किए हैं। सोमवार को इजराइली वायुसेना ने ईरान के 6 एयरपोर्ट्स को निशाना बनाया। वहीं अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराकर जंग में सीधी एंट्री कर ली है।
इजराइल ने 6 एयरबेस पर किया हमला, 15 फाइटर जेट तबाह
इजराइली सेना ने जिन एयरबेस पर हमले किए वे हैं:
- मशहद
- तेहरान
- हमादान
- देजफुल
- शाहिद बख्तरी
- तबरीज

इजराइल का दावा है कि इन हमलों में:
- 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह हुए
- रनवे, अंडरग्राउंड बंकर और एक ईंधन भरने वाला विमान भी नष्ट हुआ
- ईरान के अत्याधुनिक F-14, F-5 और AH-1 जैसे विमानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है
शाहरुद की मिसाइल फैक्ट्री पर बमबारी
इजराइल ने रविवार देर रात शाहरुद में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर हमला किया।
यह स्थान इजराइल से करीब 2000 किलोमीटर दूर है। हमले में:
- मिसाइल निर्माण में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और उपकरण तबाह
- उत्पादन केंद्र को पूर्ण रूप से निष्क्रिय कर दिया गया
अमेरिका की सीधी एंट्री: परमाणु ठिकानों पर हमला
अमेरिका ने ईरान के 3 संवेदनशील परमाणु ठिकानों:
- फोर्डो
- नतांज
- इस्फहान
पर हमला किया।
ऑपरेशन में:
- 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया
- कुल 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए गए
- फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी के प्रवेश और निकासी मार्ग क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन मुख्य केंद्र सुरक्षित बताया जा रहा है
ईरान का जवाब: ‘ट्रंप, युद्ध शुरू किया है तो खत्म भी करो’
ईरान की मिलिट्री सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीधी चुनौती दी:
“गैम्बलर ट्रम्प, तुमने जंग शुरू की है… पर खत्म हम करेंगे।”
ट्रंप का पलटवार: ‘मेक ईरान ग्रेट अगेन’
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा:
“अगर मौजूदा ईरानी सरकार ईरान को महान नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए?”
यह बयान ईरान में संभावित तख्तापलट के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
तनाव की जड़ें और खतरे
- इजराइल और ईरान के बीच पिछले कई वर्षों से छद्म युद्ध चल रहा है
- अमेरिका की प्रत्यक्ष एंट्री ने अब इसे पूर्ण सैन्य संघर्ष की ओर धकेल दिया है
- मध्य-पूर्व के कई देशों ने हाई अलर्ट जारी किया है
- ऊर्जा आपूर्ति, वैश्विक बाजार और नागरिक उड्डयन पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका
ये भी पढ़े – तेहरान टाइम्स का दावा : अमेरिकी हमले से फोर्डो परमाणु केंद्र को कोई नुकसान नहीं















