
गाजा : इस्राइल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम को लगभग दो महीने होने वाले हैं, लेकिन तनाव लगातार बरकरार है। इस बीच गाजा में इस्राइली मिसाइल हमले में दो बच्चों समेत पांच नागरिकों की मौत हो गई। गाजा सिविल डिफेंस एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है।
एजेंसी के अनुसार, यह हमला खान यूनिस के पश्चिम में स्थित अल मवासी इलाके के शरणार्थी कैंप में हुआ, जो कुवैत के फील्ड अस्पताल के पास मौजूद है। घायल हुए 32 लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय अस्पताल ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दो बच्चों की उम्र आठ और 10 साल थी।
इस्राइल का दावा — हमास ने सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया
इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि दक्षिणी गाजा में हमास के लड़ाकों ने उसके सैनिकों पर अचानक हमला किया। इस हमले में पांच सैनिक घायल हुए हैं और उनमें से एक की स्थिति गंभीर है।
संघर्ष विराम के बावजूद जारी हैं छोटे हमले
गौरतलब है कि अमेरिका की मध्यस्थता में 10 अक्तूबर को संघर्ष विराम समझौता लागू किया गया था। इसके बाद बड़े हमले काफी हद तक थम चुके हैं, लेकिन दोनों पक्ष एक-दूसरे पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के आरोप लगाते रहे हैं। छिटपुट हिंसा की घटनाएं अब भी सामने आ रही हैं, जिससे हालात पूरी तरह शांत नहीं हो पाए हैं।















