
Israel-Hamas War : गाजा पट्टी में बेघर और भूखे-प्यासे फलस्तीनियों पर इजरायली हमले जारी हैं। टेंट में रह रहे लोगों और खाने की तलाश में गए लोगों पर हवाई हमले और फायरिंग में शनिवार को 33 लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा गाजा सिटी और उसके आसपास के क्षेत्रों को अकालग्रस्त घोषित किए जाने के बाद, इजरायली सेना ने ये कार्रवाई की है। हवाई हमले में 17 लोगों की मौत हुई है।
नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने गाजा पर कार्रवाई को लेकर इजरायल पर प्रतिबंध लगाने में सरकार की विफलता के बाद इस्तीफा दे दिया है। शनिवार तड़के खान यूनिस शहर के बाहर विस्थापितों के टेंट पर हुए हवाई हमले में 17 लोग मारे गए, जिनमें से आधे महिलाएं और बच्चे थे।
मारे गए दो बच्चों के चाचा, अवाद अबू अगला ने कहा कि गाजा में कोई भी स्थान और कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। हर जगह बमबारी हो रही है। उत्तरी गाजा में जिकिम क्रासिंग के पास खाने की तलाश में गए लोगों पर फायरिंग में पांच लोग मारे गए। अन्य स्थानों पर किए गए इजरायली हमलों में 11 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़े : अयोध्या : श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के वरिष्ठ सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन