गाजा में इजराइल ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार किया : संयुक्त राष्ट्र आयोग की रिपोर्ट

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र की एक स्वतंत्र जांच ने पहली बार यह निष्कर्ष निकाला है कि इजराइल ने गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के आयोग की 72 पृष्ठों की रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि इजराइल ने सात अक्टूबर, 2023 से अब तक चार बार नरसंहार किया है। यह वही तारीख है, जब आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर हमला कर रक्तपात करते हुए सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था।

सीएनएन न्यूज चैनल ने इस आयोग की रिपोर्ट प्रसारित की है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल गाजा में फिलिस्तीनियों की हत्या कर रहा है। उन्हें गंभीर शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाई जा रही है। इस समूह पर जानबूझकर ऐसी स्थितियां थोपी गई जो भौतिक विनाश का कारण बनीं। उधर, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय तो पहले से ही दावा कर रहा कि सात अक्टूबर से गाज़ा में लगभग 65,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। यह मंत्रालय नागरिकों और हमास लड़ाकों में कोई अंतर नहीं करता, लेकिन उसने कहा है कि अधिकतर हताहत महिलाएं और बच्चे हैं।

इजराइली सरकार ने आयोग की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि वह गाजा में आत्मरक्षा और अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में युद्ध कर रही है। नरसंहार के आरोप बेबुनियाद हैं। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा, इजराइल इस विकृत और झूठी रिपोर्ट को सिरे से खारिज करता है और जांच को तुरंत रद्द करने की मांग करता है। बयान में इस जांच को पूरी तरह से हमास के झूठ पर आधारित रिपोर्ट बताया गया है। यही नहीं जांचकर्ताओं पर उस उग्रवादी समूह का प्रतिनिधि होने का आरोप लगाया है, जिसके यहूदियों के बारे में भयावह बयानों की दुनिया भर में निंदा की गई है।

इजराइल वैसे भी कई सालों से इस रिपोर्ट को बनाने वाले मानवाधिकार आयोग पर इजराइल विरोधी पूर्वाग्रह रखने का आरोप लगाता रहा है। ट्रंप प्रशासन ने इजराइल का समर्थन किया है। पिछले सप्ताह अमेरिकी सीनेटर क्रिस वैन होलेन और जेफ मर्कले ने कहा था कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार गाजा से फिलिस्तीनियों का सफाया करने की योजना लागू कर रही है और इसमें अमेरिका भी शामिल है। इस महीने की शुरुआत में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जेनोसाइड स्कॉलर्स ने कहा था कि इजराइल गाजा में नरसंहार कर रहा है।

जुलाई में दो प्रमुख इजराइली मानवाधिकार संगठनों ने भी दावा किया था कि उनका देश गाजा में फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है। दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में एक अभूतपूर्व मामले में इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाया था। संयुक्त राष्ट्र आयोग की यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आई है जब इजराइल ने बढ़ती अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद गाजा शहर पर बमबारी करने के बाद जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी है।

आयोग की यह रिपोर्ट पूर्वी यरुशलम और फिलिस्तीनी क्षेत्र पर केंद्रित है। आयोग की स्थापना संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने 2021 में की थी। इसका नेतृत्व नवी पिल्लै कर रहे हैं। वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के पूर्व उच्चायुक्त, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और रवांडा के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण के पूर्व न्यायाधीश और अध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें