इजरायल और भारत की दोस्ती! पीएम मोदी ने खुलकर किया समर्थन तो नेतन्याहू बोले- अब बहिष्कार का डर नहीं

इजरायल और भारत के बीच दोस्ती हाल के वर्षों में मजबूत होती जा रही है। इस संबंध को और मजबूत बनाने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री सहित शीर्ष नेताओं के दौरे की योजना बन रही है। इजरायली अधिकारियों ने इन्हें दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में बढ़ती गर्मजोशी का संकेत बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, इन यात्राओं की शुरुआत विदेश मंत्री गिदोन सार के दौरे से होगी, जो नवम्बर की शुरुआत में नई दिल्ली की यात्रा करेंगे।

इसके बाद दिसंबर में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत आएंगे। नेतन्याहू ने पहले ही अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। गाजा में युद्धविराम और पुनर्निर्माण की योजनाओं को देखते हुए उनका यह दौरा खास माना जा रहा है। इसके साथ ही, फरवरी 2026 में रक्षा मंत्री योआव काट्ज और पहले ही साल की पहली तिमाही में राष्ट्रपति इसाक हर्जोग दिल्ली का दौरा करेंगे। ये सभी यात्राएं दोनों देशों के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत हैं।

7 अक्टूबर के हमास के हमलों के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल का खुलकर समर्थन किया है। वहीं, मई में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान नेतन्याहू ने भी भारत का समर्थन किया। आतंकवाद और इस्लामी कट्टरपंथ पर साझा चिंता ने यरुशलम और नई दिल्ली के संबंधों को मजबूत किया है, जिसमें रक्षा, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा का सहयोग प्रमुख है। रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू की यात्रा पर दिल्ली में उनका शाही सम्मान के साथ स्वागत करने की उम्मीद है।

यह यात्रा उस समय हो रही है, जब गाजा में युद्ध के कारण इजरायल पश्चिमी देशों में राजनयिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। नेतन्याहू मुंबई और गुजरात जैसे स्थानों का भी दौरा कर सकते हैं, जो दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत संबंध का संकेत है। मोदी ने पहले ही फरवरी में नई दिल्ली में नेतन्याहू को AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने का आमंत्रण दिया था। हाल ही में दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के बाद दिसंबर में यात्रा तय हुई है।

यह दौरा इजरायल के अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों में विविधता लाने और पारंपरिक पश्चिमी सहयोगियों से अलग गठबंधनों को मजबूत करने का प्रयास है। भारत इस समय इजरायल का विश्वसनीय साझेदार बन रहा है। उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिसके कारण वे कई देशों के दौरे टाल रहे हैं।

यह भी पढ़े : बाराबंकी में जुए में हार-जीत का विवाद, दो युवकों को लाठी-डंडों और सरिया से पीटा, दोनों लहूलुहान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें