
हैदराबाद : पुलिस ने हैदराबाद को दहलाने की आईएसआईएस की योजना का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सऊदी अरब से आईएसआईएस मॉड्यूल ने इन लोगाें को निर्देश दिए थे। पुलिस इन दाेनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी गतिविधि में शामिल कुछ स्लीपर सेल के सदस्य हैदराबाद शहर में धमाके करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस ने धमाकों की योजना बनाने वाले आईएसआईएस मॉडल के अभियान विफल करते हुए रविवार काे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से सिराज और हैदराबाद से समीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े – एनआईए की सख्त कार्रवाई : जासूसी के आरोप में देवेंद्र से कई घंटे पूछताछ
पुलिस का दावा है कि सिराज ने विजयनगरम में विस्फोटक खरीदे थे और वह समीर के साथ मिलकर हैदराबाद में धमाकेकी योजना बना रहे थे। जांच के दौरान पुलिस काे पता चला कि आईएसआईएस मॉड्यूल ने सऊदी अरब से सिराज और समीर को धमाके करने के आदेश दिए थे।