क्या इमरान खान पूरी तरह ठीक हैं? बहन उज्मा ने किया बड़ा खुलासा, जानें मुनीर पर क्या आरोप लगाए

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज्मा खानम अदियाला जेल से बाहर आ चुकी हैं। बाहर आकर उन्होंने बड़ा दावा किया है कि जेल में इमरान खान की सेहत तो फिलहाल ठीक है, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उज्मा खानम ने इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है।

उज्मा खानम को लगभग 20 मिनट के लिए जेल में इमरान खान से मुलाकात की अनुमति मिली थी। बाहर आकर उन्होंने बताया—

“इमरान खान बहुत गुस्से में थे। उन्हें पूरे दिन कमरे में बंद रखा जाता है। उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होने दिया जा रहा। यह मानसिक टॉर्चर है।”

उज्मा के जेल पहुंचने पर पीटीआई समर्थक बड़ी संख्या में जेल के बाहर इकट्ठा हो गए थे।

मुलाकात पर प्रतिबंध के खिलाफ पीटीआई का प्रदर्शन

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब पीटीआई ने अपने अध्यक्ष इमरान खान से मुलाकात पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट और अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी का आरोप है कि—

  • 27 अक्टूबर 2025 के बाद से इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी से किसी को मिलने नहीं दिया गया।
  • परिवार के सदस्यों और पार्टी नेताओं को कई हफ्तों से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली

पीटीआई की घोषणा के बाद इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें