क्या एक्टिंग और ‘केबीसी’ से संन्यास ले रहे हैं बिग बी? वायरल ट्वीट पर चुप्पी तोड़ बताया सच
Dainik Bhaskar
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर रोज फैंस के लिए पोस्ट करते रहे हैं। उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी चर्चा भी बटोरते हैं। इस समय बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक ट्वीट कर काफी हलचल मचा दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “जाने का समय आ गया है।” बिग बी के इस ट्वीट के बाद फैंस हैरान रह गए थे और कयास लगाने लगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा। क्या सुपरस्टार केबीसी छोड़ रहे हैं या एक्टिंग से रिटायमेंट वे रहे हैं। फाइनली अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट को लेकर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।
अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सीधे अटकलों को लेकर बात की। शो के लिए जारी एक प्रोमो में, जब एक प्रतियोगी ने मजाक में बिग बी से अपने मूव्स दिखाने के लिए कहा, तो बिग बी ने चुटकी लेते हुए कहा, “कौन नाचेगा? अरे भाई साहब, नाचने के लिए यहां नहीं रखा है हमको।” इसके बाद एक अन्य फैन ने पूछा कि “जाने का समय” से उनका क्या मतलब है? अपने मजाकिया अंदाज के लिए फेमस बिग बी ने इस हंसते हुए जवाब दिया, “उसमें एक लाइन था जाने का समय है… तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?” एक दर्शक ने पूछा, “कहां जाना हैं?” जिस पर बिग बी ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, “जाने का समय आ गया है मतलब…” इससे पहले कि वह अपना वाक्य पूरा कर पाते, पूरा स्टूडियो एक साथ गूंज उठा और बोला, “आप यहां से कहीं नहीं जा सकते!”
आखिरकार सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बॉलीवुड के शहंशाह ने समझाया, ”अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है…गजब बात करते हो यार! और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है, तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई, तो वो वहीं तक रह गई… जाने का वक्त और हम सो गए!”
अमिताभ ने फिर किया ट्वीट
वहीं बिग बी ने रात में फिर एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘जाएं कि रूकें’। सुपरस्टार स्टार के इस ट्वीट पर भी फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ” रेखा जी के पास?’ दूसरे ने लिखा, ” आज थोड़ा रुक के .. बस इत्तू सा बात कर लीजिए।”