भारत-पाक तनाव के के बीच ईरानी विदेश मंत्री पहुंचे भारत, एस जयशंकर और राष्ट्रपति मुर्मू से करेंगे मुलाकात

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची आज सुबह भारत पहुंचे। नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अराघची अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर 20वीं भारत-ईरान संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब भारत और ईरान के बीच मैत्री संधि की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।

रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत-ईरान संयुक्त आयोग की बैठक के लिए नई दिल्ली आगमन पर विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह अवसर भारत-ईरान सहयोग की समीक्षा और उसे आगे बढ़ाने का है।”

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, अराघची की यह भारत यात्रा अगस्त 2024 में विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार है। यात्रा के दौरान वह 8 मई को हैदराबाद हाउस में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और बाद में राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

अराघची की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इससे पहले, उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था जहां उन्होंने वहां के अधिकारियों से मुलाकात की। इस्लामाबाद प्रवास के बाद अराघची भारत पहुंचे हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों की जान जाने के बाद, ईरानी विदेश मंत्री ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता की अपील की थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हादसा : उत्तरकाशी में यात्री हेलीकॉप्टर क्रैश, 4 की मौत, 2 घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन